जकार्ता (इंडोनेशिया): इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के सिदोअर्जो शहर में एक इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल की इमारत अचानक ढह जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस दुर्घटना में कम से कम एक छात्र की मौत हो गई है और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, आशंका है कि लगभग 65 छात्र अभी भी मलबे के नीचे दबे हुए हैं।
यह दर्दनाक हादसा अल खोजिनी इस्लामिक बोर्डिंग स्कूल में सोमवार दोपहर उस समय हुआ जब छात्र इमारत के अंदर नमाज अदा कर रहे थे। पुलिस प्रवक्ता जूल्स अब्राहम अबास्ट ने बताया कि इमारत का अनधिकृत विस्तार किया जा रहा था, और यह पुराना ढांचा दो अतिरिक्त मंजिलों का भार नहीं सह पाया, जिसके चलते यह ढह गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, सेना और बचावकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और रात भर राहत और बचाव कार्य में जुटे रहे। बचाव दल ने मलबे में फंसे छात्रों तक ऑक्सीजन और पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है ताकि उन्हें जीवित रखा जा सके। अब तक आठ घायल छात्रों को बाहर निकाला जा चुका है।
स्कूल परिसर में एक नोटिस बोर्ड पर 65 छात्रों के लापता होने की सूची लगाई गई है। अपने बच्चों का नाम देखकर कई माता-पिता बदहवास हो गए और घटनास्थल के पास अपने बच्चों की सलामती के लिए दुआएं मांगते नजर आए। बचाव दल ने मलबे के नीचे कई और शव भी देखे हैं, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
जर्जर इमारत और अनधिकृत निर्माण को इस हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद