Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Major Accident : कुत्ते को बचाने के चक्कर में पलटी बस, 35 से 40 यात्री घायल

जशपुर। जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। माटी पहाड़ छर्रा से जशपुर जा रही यात्री बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। हादसे में बस के सभी चक्के ऊपर हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। बस में उस समय करीब 35 से 40 यात्री सवार थे।

यह दुर्घटना अकीरा से तपकरा के बीच बाघमारा के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान अचानक सामने एक कुत्ता आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में चालक ने तेज ब्रेक लगाया और बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस पलट गई।

B Praak : ‘एक हफ्ते में 10 करोड़ दो, नहीं तो…’ मशहूर सिंगर बी प्राक को जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक

हादसे में कई यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकालकर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन कुछ यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। दुर्घटनाग्रस्त बस को सड़क से हटाने का कार्य जारी है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।

About The Author