नई दिल्ली बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 600 अप्रेंटिसशिप पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
जो अभ्यर्थी बैंक ऑफ महाराष्ट्र में अप्रेंटिस के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेंटिसशिप के दौरान चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के साथ निर्धारित स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।
नोटिफिकेशन के अनुसार, इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 25 जनवरी 2026 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र की यह अप्रेंटिसशिप योजना युवाओं को बैंकिंग कार्यप्रणाली का व्यावहारिक अनुभव देने के साथ-साथ भविष्य में बेहतर करियर के अवसर भी प्रदान करेगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले पात्रता मानदंड और अन्य दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ लें।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद