Categories

August 31, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

LSG

LSG ने IPL में बनाया अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसी हालत किसी टीम की पहले कभी नहीं हुई

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए बेहद निराशाजनक रहा। ऋषभ पंत की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा और वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गए। पूरे सीजन में टीम का गेंदबाजी आक्रमण उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बनकर उभरा। खासकर अंतिम लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 227 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने के बावजूद हार ने टीम की हालत साफ बयां कर दी।

आईपीएल 2025 के 70वें मुकाबले में लखनऊ ने अपने घरेलू मैदान इकाना स्टेडियम में RCB के खिलाफ पहले बल्लेबाजी की। ऋषभ पंत के तेज़ शतक की बदौलत टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में RCB ने जितेश शर्मा की 85 रनों की तूफानी पारी के दम पर 18.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। इस हार के साथ LSG के नाम IPL इतिहास का एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

LSG अब IPL की पहली ऐसी टीम बन चुकी है, जिसने एक ही सीजन में तीन बार 200 से ज्यादा रन बनाने के बावजूद मुकाबले गंवाए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में टीम ने 209 रन बनाए थे, लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली। इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी 205 रन बनाने के बावजूद टीम हार गई। और अंत में RCB के खिलाफ 227 रन बनाने के बाद भी गेंदबाजों की नाकामी के चलते टीम को एक और शिकस्त झेलनी पड़ी। बल्लेबाजों ने जहां शानदार प्रदर्शन किया, वहीं गेंदबाज पूरी तरह से विफल साबित हुए।

About The Author