नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम के दौरान कथित अपमानजनक और बेइज्जती करने वाली टिप्पणियों के बाद Cringistaan के क्रिएटर आर्यन देव नीखरा के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार 13 दिसंबर को दिल्ली में गौ रक्षक दल से जुड़े कुछ लोगों ने आर्यन देव नीखरा को पकड़कर बेल्ट से पीटा।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर इससे जुड़े वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल फुटेज में नीखरा के साथ मारपीट की जाती दिखाई दे रही है, साथ ही उन्हें सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए मजबूर किए जाने का भी दावा किया जा रहा है। वीडियो में कुछ लोग उन्हें गालियां देते और थप्पड़ मारते नजर आ रहे हैं।
Bhilai Steel Plant : BSP में भीषण आग पावर स्टेशन-2 में गैस रिसाव से मचा हड़कंप
बताया जा रहा है कि आर्यन देव नीखरा अपनी लाइव स्ट्रीम के दौरान अक्सर विवादित बयान देते रहे हैं, जिससे कई संगठनों और लोगों में नाराजगी थी। इसी नाराजगी के चलते यह घटना हुई बताई जा रही है। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
घटना के बाद सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। कई लोग इस तरह की हिंसा और भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने की निंदा कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग लाइव स्ट्रीम में की गई टिप्पणियों को गलत ठहरा रहे हैं। फिलहाल मामला चर्चा में बना हुआ है।



More Stories
अरावली पर्वत संरक्षण के लिए आंदोलन तेज, जोधपुर में लाठीचार्ज, सीकर में लोग हर्ष पर्वत पर चढ़े
Russo-Ukrainian War : गुजरात के युवक ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, जबरन रूसी सेना में भर्ती करने का आरोप
बांग्लादेश में फिर बवाल, BNP नेता पर गोलीबारी; हादी की मौत के बाद तनाव बढ़ा