जयपुर, राजस्थान: राजस्थान में इस साल मानसून ने बीते कई दशकों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। जुलाई में हुई भारी बारिश ने 69 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए राज्य के इतिहास में दूसरी सबसे अधिक बारिश दर्ज की है। मौसम विभाग के अनुसार, जुलाई में कुल 285 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1956 में हुई 308 मिमी बारिश के बाद सबसे ज्यादा है। कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है और सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
EDITORIAL #1 : “डिजिटल जाल में उलझते मानवीय रिश्ते”
कुल्लू में भूस्खलन से 4 की मौत
शिमला, हिमाचल प्रदेश: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और भूस्खलन का कहर जारी है। कुल्लू जिले के निरमंड की घाटू पंचायत के शर्मानी गांव में देर रात हुए भूस्खलन से दो मकान पूरी तरह से जमींदोज हो गए। मलबे में दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं।
अहमदाबाद में करंट लगने से पति-पत्नी की मौत
अहमदाबाद, गुजरात: गुजरात के अहमदाबाद शहर में एक दुखद घटना सामने आई है। बारिश के बाद एक घर में लोहे के तार में करंट उतर आया, जिसकी चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पत्नी कपड़े उतार रही थी, तभी उसे करंट लगा। उसे बचाने दौड़े पति को भी करंट लग गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



More Stories
Avimukteshwarananda : अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला डिप्टी सीएम केशव मौर्य को रोके जाने का आरोप
Gold Rate Today : गणतंत्र दिवस पर सोने की कीमतों में मामूली गिरावट, चांदी ₹3.34 लाख के पार; जानें प्रमुख शहरों के रेट
Republic Day 2026 : कर्तव्य पथ पर ‘वंदे मातरम’ की गूंज, 77वें गणतंत्र दिवस पर दिखा भारत का पराक्रम, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र