नई दिल्ली।’ भारतीय सेना में एक लाख से ज्यादा सैनिकों की कमी है। रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में संसद की स्थायी समिति को यह जानकारी दी है। इस समय सेना की कुल संख्या 12.48 लाख है, जबकि एक लाख से ज्यादा पद खाली हैं।
इनमें से 92,410 पद जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) और नॉन-कमीशंड ऑफिसर (NCO) के हैं। यह करीब 7.72% की कमी को दर्शाता है। 1 अक्टूबर, 2024 तक सेना में स्वीकृत पद 11,97,520 के मुकाबले 11,05,110 पद भरे थे।
इसके अलावा 16.71% ऑफिसर्स की भी कमी है। 1 जुलाई, 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार सेना में 42,095 ऑफिसर (मेडिकल कोर, डेंटल कोर और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस को छोड़कर) हैं, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या 50,538 है।



More Stories
BIG BREAKING : बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
Pub Terror Attack : भीड़भाड़ वाले पब को बनाया निशाना, आतंकी हमले में 9 की मौत
Railway Fare Increase : रेलवे ने बढ़ाया लंबी दूरी का किराया, 26 दिसंबर से लागू होगा नया दर