Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Kurnool Bus Accident :कुर्नूल के चिन्नाटेकुर के पास हुआ दर्दनाक हादसा, आग लगने के बाद बस के दरवाजे नहीं खुल पाए

Kurnool Bus Accident : आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। चिन्नाटेकुर के पास एक प्राइवेट बस में आग लगने से 20 यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं, कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Ratanlal Dangi : IG रतनलाल डांगी पर यौन उत्पीड़न का आरोप, SI की पत्नी ने DGP से की शिकायत

बस में कुल 40 यात्री सवार थे। हादसा शुक्रवार सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब बस एक बाइक से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बस के फ्यूल टैंक में फंस गई, जिससे बस में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी बस आग की लपटों में घिर गई।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कई यात्रियों की जान जा चुकी थी।

मृतकों की संख्या 25 तक पहुंच सकती है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।फिलहाल, प्रशासन ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों की पहचान की जा रही है। मुख्यमंत्री ने हादसे पर गहरा दुख जताया है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

About The Author