Categories

September 1, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ऑरेंज कैप

IPL 2025 लीग स्टेज खत्म: ऑरेंज कैप की रेस में कोहली की ये पोजिशन, टॉप पर छाया ये खिलाड़ी

आईपीएल 2025 का लीग स्टेज 27 मई को खत्म हो गया है और अब फैंस की निगाहें प्लेऑफ मुकाबलों पर टिकी हैं। इस बार फाइनल मैच 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इससे पहले 29 मई को पहला क्वालीफायर पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा, जबकि 30 मई को एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच होगा।

लीग स्टेज के समापन के बाद ऑरेंज कैप की रेस में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। टॉप तीन में गुजरात टाइटंस के दो खिलाड़ी—साई सुदर्शन और शुभमन गिल—के साथ-साथ विराट कोहली भी दौड़ में शामिल हैं।

विराट कोहली पांचवें नंबर पर, लेकिन टॉप पोजिशन से ज्यादा दूर नहीं
कोहली ने इस सीजन अब तक 13 मैचों में 60.20 के औसत और 147.91 के स्ट्राइक रेट से 602 रन बनाए हैं। हालांकि उन्होंने कोई शतक नहीं जड़ा, लेकिन 8 अर्धशतक लगाकर शानदार फॉर्म में नजर आए। अब उनके पास क्वालीफायर-1 में बड़ी पारी खेलकर ऑरेंज कैप की पहली पोजीशन हासिल करने का मौका है। कोहली इस समय टॉप पर मौजूद साई सुदर्शन से सिर्फ 78 रन पीछे हैं। साथ ही कोहली आईपीएल इतिहास में पांचवीं बार 600 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

साई सुदर्शन ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे
गुजरात टाइटंस के ओपनर साई सुदर्शन इस सीजन में शानदार लय में हैं। उन्होंने 14 मैचों में 52.23 के औसत से 679 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं। उनके साथी शुभमन गिल भी पीछे नहीं हैं। गिल ने 54.08 के औसत से 649 रन बनाए हैं और वह दूसरे स्थान पर काबिज हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव हैं, जिनके खाते में 640 रन हैं और वह भी ऑरेंज कैप जीतने की दौड़ में मजबूत दावेदार हैं।

आईपीएल 2025 में अब तक टॉप 5 रन स्कोरर:

  1. साई सुदर्शन – 679 रन
  2. शुभमन गिल – 649 रन
  3. सूर्यकुमार यादव – 640 रन
  4. मिचेल मार्श – 627 रन
  5. विराट कोहली – 602 रन

About The Author