Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

KL Rahul vs West Indies: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने केएल राहुल

KL Rahul vs West Indies नई दिल्ली | 4 अक्टूबर 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट के दूसरे दिन शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 11वां टेस्ट शतक जड़ा। घरेलू मैदान पर यह उनका दूसरा टेस्ट शतक था, जो उन्होंने लंबे अंतराल के बाद हासिल किया। लेकिन जैसे ही वह 100 के आंकड़े पर पहुंचे, अगली ही गेंद पर आउट हो गए।

Mermaid Syndrome : दुर्लभ घटना: जलपरी जैसे पैर वाला बच्चा जन्मा, छत्तीसगढ़ का पहला ज्ञात केस

हालांकि, इस निराशा के बावजूद राहुल ने टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। वह एक ही कैलेंडर वर्ष में दो बार बिल्कुल 100 रन बनाकर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

drug addict’s hooliganism: युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस की नींद अभी तक नहीं टूटी


9 साल का इंतजार, फिर भी मिला रिकॉर्ड

केएल राहुल ने घरेलू सरजमीं पर पिछला टेस्ट शतक 2016 में लगाया था और इसके बाद से वह भारत में शतक के लिए तरसते रहे। इस बार उन्हें यह उपलब्धि हासिल करने में 3211 दिन यानी करीब 9 साल लग गए। लेकिन यह पारी भी अधूरी रह गई, क्योंकि वह शतक पूरा करते ही आउट हो गए।

About The Author