Categories

September 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा बने मम्मी-पापा, शादी के 2 साल बाद बने पेरेंट्स, जानें बेटी हुई या बेटा

बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा मम्मी-पापा बन गए हैं। कपल ने अपने पहले बच्चे, एक बच्ची का स्वागत किया है। दोनों ने फरवरी 2025 में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी और 2023 में राजस्थान में शादी के बंधन में बंधने वाला ये कपल अब बॉलीवुड के पेरेंट क्लब में शामिल हो गया है। हालांकि, अब तक कियारा या सिद्धार्थ की ओर से इसकी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है, ऐसे में फैंस को कपल की ओर से इस गुड न्यूज के साझा करने का इंतजार है। सेलिब्रिटी पैपराजी अकाउंट विरल भयानी द्वारा एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस के मां बनने की जानकारी दी गई है।

Vande Bharat Update: Pune Pune से शुरू होंगी 4 नई Vande Bharat Express train, इन शहरों से मिलेगी सीधी कनेक्ट

फरवरी में शेयर की थी प्रेग्नेंसी की न्यूज

यह खुशखबरी ‘शेरशाह’ स्टार्स द्वारा फरवरी 2025 में एक प्यारे से सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा के कुछ ही महीने बाद आई है। कियारा और सिद्धार्थ ने फरवरी में इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की थी। तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ छोटे-छोटे मोजे पकड़े हुए दिखाई दिए। फोटो शेयर करतेहुए कियारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा तोहफा। जल्द आ रहा है।”

शेरशाह से शुरू हुई सिद्धार्थ-कियारा की लव स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने सबसे पहले ‘शेरशाह’ में अपनी रोमांटिक केमेस्ट्री से फैंस का दिल जीता था। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कैप्टन विक्रम बत्रा और कियारा ने उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा का किरदार निभाया था। दोनों की लव स्टोरी भी इसी फिल्म के साथ शुरू हुई। बीच में खबरें आईं कि कपल का ब्रेकअप हो गया है, लेकिन 2023 में दोनों ने शाही अंदाज में शादी करके अपने फैंस को हैरान कर दिया। इसके बाद से ही दोनों कपल के तौर पर फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं।

विधानसभा में नकल प्रकरण का मामला गूंजा

कियारा-सिद्धार्थ की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट पर बात करें तो कियारा आडवाणी ‘वॉर 2’ के जरिए बड़े पर्दे पर धमाके के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर जैसे सुपरस्टार नजर आएंगे। ये हाई ऑक्टेन एक्शन ड्रामा इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं प्रेग्नेंसी के चलते कियारा ने अन्य प्रोजेक्ट्स से हाथ पीछे खींच लिए थे। सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात करें तो अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ को लेकर सुर्खियों में हैं, जो एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा है और इसमें उनके साथ जाह्नवी कपूर नजर आएंगी।

About The Author