नई दिल्ली।’ संसद में बजट सत्र के दूसरे फेज के 9वें दिन कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के एक बयान पर संसद में खूब हंगामा हुआ। इसके बाद दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
डिप्टी सीएम ने रविवार को एक कार्यक्रम में मुस्लिम आरक्षण के मुद्दे पर कहा था कि संविधान बदला जाएगा। सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू ने यह मुद्दा उठाया।
उन्होंने कहा- मुस्लिम आरक्षण का मुद्दा उठाकर कांग्रेस ने बाबासाहेब अंबेडकर के संविधान का अपमान किया है। अगर हिम्मत है तो आज ही उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगिए।
जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- बाबासाहेब के संविधान को कोई नहीं बदल सकता। आरक्षण को कोई खत्म नहीं कर सकता। इसकी रक्षा के लिए हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा की। आप भारत तोड़ रहे हैं।
दोनों ओर से शोर-शराबा होने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन स्थगित कर दिया। इसके बाद किरन रिजिजू लोकसभा पहुंचे। वहां भी उनकी शिवकुमार को बर्खास्त करने की मांग पर हंगामा हुआ और सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया।



More Stories
DSR 19 Dec 2025: राजधानी में पुलिस का बड़ा एक्शन: 80 लाख की कोकीन के साथ तस्कर गिरफ्तार, शहर में चोरी, सड़क हादसे और अवैध शराब पर भी कड़ी कार्रवाई
सतनाम संदेश से महका नया रायपुर, बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती पर उमड़ा उत्साह
DSR 18 DEC 2025 : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सड़क हादसों में दो की मौत, चोरी और अवैध शराब के खिलाफ दर्जनों मामले दर्ज