Categories

January 8, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Kharge Attacks PM Modi : बोले— ट्रम्प के सामने क्यों झुक रहे हैं, देश ने सिर हिलाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं चुना

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हालिया बयानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। सोमवार को उन्होंने कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि प्रधानमंत्री मोदी ट्रम्प के सामने क्यों झुक रहे हैं, यह देश के हित में नहीं है।

Bharatmala Scheme :ED की रेड के बाद सामने आया भारतमाला परियोजना से जुड़ा बड़ा खुलासा

खड़गे ने कहा, “प्रधानमंत्री को देश के लिए मजबूती से खड़ा होना चाहिए। देश ने आपको सिर्फ सिर हिलाने के लिए प्रधानमंत्री नहीं चुना है।” उन्होंने विदेश नीति को लेकर सरकार के रुख पर सवाल उठाते हुए कहा कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आत्मसम्मान और स्वतंत्र सोच के साथ अपनी बात रखनी चाहिए।

कांग्रेस अध्यक्ष ने वेनेजुएला में बने हालात का भी जिक्र किया और कहा कि वहां की स्थिति ठीक नहीं है, ऐसे में भारत को संतुलित और जिम्मेदार विदेश नीति अपनानी चाहिए।

About The Author