बीजापुर. कर्रेगुट्टा की पहाड़ी पर चल रहे एंटी नक्शल ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को एक और सफलता मिली है. मुठभेड़ में एक वर्दीधारी महिला नक्सली ढेर हुआ है. बता दें कि इस ऑपरेशन के 15 दिनों में जवानाें ने 4 महिला नक्सलियों को ढेर किया है. पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में कई बड़े नक्सली भी मारे गए हैं.
शादी का झांसा देकर युवती से शोषण, गर्भवती होने पर किया इनकार, आरोपी की सरेआम पिटाई
महिला नक्सली के पास से 303 राइफल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि इस अभियान के दौरान कई बड़े माओवादी लीडर मारे गए हैं या तो गंभीर रूप से घायल हुए हैं. ऑपरेशन के दौरान अब तक सैकड़ों नक्सली ठिकानों और बंकर को नष्ट किया किया गया है. इस ऑपरेशन में DRG, STF, COBRA, CRPF की संयुक्त टीम शामिल हैं.



More Stories
CG NEWS : रायपुर बनेगा स्मार्ट हब’ तेलीबांधा में बनेगा 8 मंजिला ‘टेक्नीकल ट्रेड टॉवर’, आईटी और स्टार्टअप्स को मिलेंगे पंख
संसद में गूंजी बस्तर की मिठास राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ‘पंडुम कैफे’ का जिक्र, कहा— अब सिर्फ 8 जिलों में सिमटा माओवाद
NH 130 Accident News : NH-130 सड़क हादसा दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों ने गंवाई जान