बॉलीवुड की पार्टियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, जहां सितारे अपने ग्लैमरस अंदाज़ से लोगों का ध्यान खींचते हैं। हाल ही में बी-टाउन में सोनम कपूर का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें फिल्मी जगत के कई बड़े सितारे शामिल हुए। करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी इस खास मौके पर पहुंचीं। इस पार्टी की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें से एक वीडियो करीना कपूर का है, जिसने फैंस को हैरान कर दिया है।
वायरल हुआ करीना का लुक
करीना कपूर इस पार्टी में अपने पति सैफ अली खान के साथ येलो सैटिन फ्लोई ड्रेस में नज़र आईं। उन्होंने लो मेकअप, वेट हेयर स्टाइल और गहरी काजल वाली आंखों के साथ सिंपल लेकिन एलिगेंट लुक अपनाया। पार्टी से बाहर निकलते वक्त पैपराजी ने उनका क्लोजअप वीडियो कैद किया, जिसमें वह कार में बैठी नज़र आ रही हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। कई फैंस उनके मुरझाए चेहरे और थकी हुई हालत को देखकर चिंतित हो गए और कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
फैंस के मिले मिले-जुले रिएक्शन
वीडियो में करीना चेहरे पर हाथ फेरती दिख रही हैं, जिससे कुछ लोगों को लगा कि वह रो रही हैं या आंसू पोछ रही हैं। वहीं, कुछ यूज़र्स ने उनके चेहरे पर दिखती महीन रेखाएं और झुर्रियों की ओर ध्यान दिलाया। कईयों ने कहा कि अब उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। एक फैन ने लिखा, “करीना का ऐसा लुक पहले कभी नहीं देखा, अब वो काफी थकी और कमजोर लग रही हैं।” वहीं, किसी ने कहा, “वो अब खुद का ख्याल नहीं रख रहीं, जब बाकी एक्ट्रेसेज़ खुद को मेंटेन कर रही हैं।”
View this post on Instagram
करीना के समर्थन में उतरे फैंस
हालांकि, कुछ फैंस ने करीना का बचाव भी किया और उन्हें एक नेचुरल ब्यूटी बताया। एक यूज़र ने लिखा, “वो 44 की उम्र में भी बिना प्लास्टिक सर्जरी के खूबसूरत लगती हैं।” किसी ने कहा, “करीना बहुत ही गरिमापूर्ण ढंग से एजिंग को अपना रही हैं। उसे सलाम कि वो अपनी लाइफ और करियर दोनों को अच्छे से संतुलित कर रही हैं।” एक अन्य फैन ने लिखा, “कार में वो थकी दिख रही हैं, लेकिन सीढ़ियों पर बेहद प्यारी लग रही थीं।”
बता दें कि करीना कपूर को हाल ही में ‘बकिंघम मर्डर्स’ और ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। फिलहाल उनकी अगली फिल्म को लेकर कोई खास अपडेट सामने नहीं आया है।



More Stories
Bengal SIR : मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने SIR प्रक्रिया पर दी जानकारी
UAE Indian Prisoners : ईद अल इतिहाद पर UAE की सौगात, भारतीय कैदियों की सजा और जुर्माना माफ
Raipur Range पुलिस की 2026 बड़ी सफलता: गरियाबंद और धमतरी में नक्सलियों के हथियार डंप बरामद, माओवादी नेटवर्क को लगा बड़ा झटका