Categories

December 28, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Kanpur Police : तेज रफ्तार कार ने कुचले दो दारोगा और एक होमगार्ड, हालत गंभीर

Kanpur Police , कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गंगा बैराज पर वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सवार ने पुलिसकर्मियों को कुचलने की कोशिश की। इस हमले में दो दारोगा और एक होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

Chhattisgarh Weather News : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड, कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट

कैसे हुई वारदात

जानकारी के अनुसार, गंगा बैराज पर पुलिस द्वारा नियमित वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान दारोगा संजय कुमार, दारोगा पूरन सिंह और होमगार्ड हरकिशन बैराज पर आने-जाने वाले वाहनों को रोककर जांच कर रहे थे। तभी बैराज की ओर से एक तेज रफ्तार कार आती हुई दिखाई दी। पुलिसकर्मियों ने वाहन को रोकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक ने रफ्तार कम करने के बजाय सीधे पुलिसकर्मियों की ओर गाड़ी मोड़ दी।

पुलिसकर्मियों को कुचलकर फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार चालक ने जानबूझकर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों जवान सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी चालक मौके से कार समेत फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

घायलों की हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद घायल पुलिसकर्मियों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, दो दारोगा और होमगार्ड को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

इलाके में नाकेबंदी, तलाश तेज

घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फरार कार व चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

About The Author