यशराज फिल्म्स की बहुप्रतीक्षित जासूसी फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। इस टीजर में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलती है, जिसने फैन्स को खूब उत्साहित कर दिया है। टीजर को जूनियर एनटीआर के 42वें जन्मदिन पर जारी किया गया। इसमें दोनों ही स्टार्स की एक्शन सीन्स और लड़ाई की झलकियां दिखाई गई हैं, जबकि फीमेल लीड कियारा आडवाणी ने टीजर में सीमित स्क्रीन टाइम पाया है और पहली झलक में वह बिकिनी में नजर आईं।
टीजर की शुरुआत जूनियर एनटीआर के दमदार एक्शन और वॉयस ओवर से होती है, जहां वह खुद को ‘भारत के सबसे बेहतरीन सिपाही’ कबीर से टक्कर देने वाला बताते हैं। इसके बाद ऋतिक रोशन की शानदार एंट्री होती है, जिसमें उनका मस्कुलर अवतार दिखाई देता है। कियारा आडवाणी का किरदार मैटेलिक बिकिनी में दिखा, जो टीजर में सिर्फ दो बार ही नजर आईं। टीजर में दोनों ही हीरो की लड़ाई आग और बर्फीले माहौल में होती है, जो काफी रोमांचक लगती है। हालांकि, यह टीजर 2019 में आई पहली फिल्म की तुलना में कुछ कम प्रभावशाली लग सकता है।
फिल्म के बारे में जानकारी
‘वॉर’ (2019) का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया था, जिसे बॉक्स ऑफिस पर काफी सफलता मिली थी। वहीं, ‘वॉर 2’ का निर्देशन ब्रह्मास्त्र और वेक अप सिड के फेम अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं। यह फिल्म 14 अगस्त को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी। ‘वॉर 2’ यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सलमान खान की टाइगर सीरीज और शाहरुख खान की पठान फिल्म भी शामिल हैं। इसके अलावा, यशराज जल्द ही अपनी पहली महिला-प्रधान जासूसी फिल्म ‘अल्फा’ भी रिलीज करने वाला है, जिसमें आलिया भट्ट और शारवरी मुख्य भूमिका में हैं।



More Stories
Kantara Copy Controversy : अभिनेता ने खुलकर मानी अपनी गलती, मांगी माफी
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
Tere Ishq Mein box office collection : Dhurandhar का क्रेज बढ़ा, Tere Ishq Mein के लिए नई चुनौती