JP Nadda Statement , जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में आयोजित भाजपा के ‘जनदेश परब’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने झीरम घाटी नक्सल हमले का जिक्र करते हुए कहा कि इस घटना में कांग्रेस के लोगों ने ही कांग्रेसियों को मरवाने का काम किया है। नड्डा के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है।
FASTag अब मल्टीपर्पस! टोल से पेट्रोल और पार्किंग तक होगा आसान भुगतान
जेपी नड्डा ने मंच से जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें झीरम घाटी की घटना आज भी याद है। उन्होंने बताया कि जब वे छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रभारी थे, तब झीरम घाटी नक्सल कांड हुआ था। नड्डा ने आरोप लगाया कि इस घटना की जानकारी कांग्रेस के अंदरूनी लोगों को पहले से थी और नक्सल हमले में कांग्रेस के ही लोगों की भूमिका रही। उन्होंने यह भी कहा कि नक्सलियों के साथ कांग्रेस की दोस्ती रही है और यही वजह है कि ऐसी घटनाएं सामने आईं।
कांग्रेस का तीखा पलटवार
जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने नड्डा के आरोपों को आपत्तिजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बयान न सिर्फ शहीद नेताओं का अपमान हैं, बल्कि राजनीतिक लाभ के लिए इतिहास को तोड़-मरोड़कर पेश करने की कोशिश भी हैं। सुशील आनंद शुक्ला ने मांग की कि जेपी नड्डा के इस बयान की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) उनसे पूछताछ करे। उन्होंने कहा कि अगर नड्डा के पास अपने आरोपों के समर्थन में कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें सार्वजनिक करना चाहिए।
झीरम घाटी कांड का जिक्र
गौरतलब है कि झीरम घाटी नक्सल हमला छत्तीसगढ़ की राजनीति की सबसे दर्दनाक घटनाओं में से एक रहा है, जिसमें कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शहीद हो गए थे। इस घटना को लेकर समय-समय पर राजनीतिक बयानबाजी होती रही है, लेकिन इस बार जेपी नड्डा के सीधे कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों ने विवाद को और गहरा दिया है।



More Stories
AI Cyber Crime : कोरबा में एआई तकनीक का खतरनाक दुरुपयोग, नाबालिग की आपत्तिजनक सामग्री वायरल
राजधानी रायपुर के अमलीडीह क्षेत्र में नशे का काला कारोबार
Road Accident : तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से गई व्यवसायी की जान, इलाके में सनसनी