रायपुर। कोयला घोटाले मामले में ईओडब्ल्यू (EOW) ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जयचंद कोसले को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर अवैध कोयला परिवहन और घोटाले से लगभग 50 लाख रुपए कमाने का आरोप है।
Russia said: न्यू स्टार्ट संधि का पालन एक साल और करेंगे, खत्म होने पर वैश्विक स्थिरता को खतरा
ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार सुबह जयचंद के रायपुर और अकलतरा स्थित घरों पर दबिश दी। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। जांच में पता चला कि अवैध कोयला परिवहन से होने वाली रकम जयचंद के माध्यम से सौम्या चौरसिया तक पहुंचती थी। जयचंद ने इस कारोबार से खुद भी 10 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की है और रायपुर के सेजबहार कॉलोनी में आलीशान मकान तथा अकलतरा के अंबेडकर चौक पर पैतृक घर सहित करोड़ों की संपत्ति बनाई।
ईओडब्ल्यू ने आरोपी जयचंद को विशेष अदालत में पेश किया और 14 दिन की पुलिस रिमांड का आवेदन किया गया है। जांच एजेंसी लंबे समय से जयचंद पर नजर रख रही थी। इससे पहले आरोपी से ईडी (Enforcement Directorate) द्वारा कई बार पूछताछ भी की जा चुकी है।
More Stories
Ration Card Suspended: बिना E-KYC के अब नहीं मिलेगा राशन, 32 लाख कार्डों पर कार्रवाई
Accident On The Bridge: पुल से नीचे गिरा हाइवा, ड्राइवर की मौके पर मौत
Smartphone Theft: 10 लाख के स्मार्टफोन पर हाथ साफ, चोरों ने तोड़ी दुकान की दीवार