Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Jashpur Suitcase Murder Case Solved

Jashpur Suitcase Murder Case Solved

Jashpur Suitcase Murder Case Solved : पत्नी ने सील बट्टे से पति की हत्या कर लाश छिपाई, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

जशपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सूटकेस में मिले शव के रहस्य से पर्दा उठ गया है। पुलिस ने इस जघन्य हत्या कांड का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी मंगरीता भगत (40 वर्ष) को महाराष्ट्र के नासिक जिले के मनमाड़ जंक्शन से गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि मंगरीता ने सील बट्टे से वार कर अपने पति संतोष भगत की हत्या की और फिर शव को सूटकेस में बंद कर फरार हो गई थी।

9 नवंबर को सूटकेस में मिला था शव

यह मामला दुलदुला थाना क्षेत्र के ग्राम भिंजपुर का है। 9 नवंबर को स्थानीय लोगों ने घर के अंदर एक सूटकेस में संतोष भगत का शव देखा, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई।
मृतक के भाई विनोद भगत ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद थाना दुलदुला में बीएनएस की धारा 103(1) के तहत अपराध दर्ज किया गया।

पत्नी निकली हत्यारिन, महाराष्ट्र में पकड़ी गई

पुलिस जांच में पता चला कि घटना के बाद मृतक की पत्नी मंगरीता भगत घर से फरार हो गई थी।
टीम ने तकनीकी और मानव संसाधन के आधार पर पता लगाया कि वह महाराष्ट्र के मनमाड़ जंक्शन में छिपी हुई है।
पुलिस ने वहां दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने पति की हत्या करने की बात कबूल कर ली।

हत्या की वजह क्या थी?

पुलिस के अनुसार, पति-पत्नी के बीच लंबे समय से घरेलू विवाद और झगड़े होते थे।
वारदात के दिन दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई, जिसके बाद मंगरीता ने गुस्से में आकर सील बट्टे से पति पर हमला किया।
हमले में संतोष भगत की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी ने शव को सूटकेस में बंद किया और घर से भाग निकली।

पुलिस ने किया खुलासा, होगी सख्त कार्रवाई

जशपुर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी महिला को ट्रांजिट रिमांड पर जशपुर लाया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी सबूत जुटा लिए गए हैं और जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी।

About The Author