Categories

December 20, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Janjgir River Incident : हसदेव नदी त्रासदी तीन बच्चे लापता, एएसआई का बेटा भी शामिल

Janjgir River Incident , जांजगीर-चाम्पा। जिले में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चाम्पा के हनुमानधारा क्षेत्र में हसदेव नदी में नहाने गए तीन बच्चे अचानक लापता हो गए। नदी किनारे बच्चों की साइकिल, कपड़े, चप्पल और मोबाइल मिलने के बाद आशंका गहरी हो गई है कि तीनों नदी में डूब गए होंगे। लापता बच्चों में एक एएसआई का बेटा भी शामिल है, जिससे पुलिस विभाग में भी चिंता का माहौल है।

Ration Card E-KYC : राशनकार्ड E-KYC में बड़ी समस्या, अपात्र लोगों का राशन रोकने की तैयारी

नदी किनारे मिले सामान ने बढ़ाया डर

स्थानीय लोगों के अनुसार, तीनों बच्चे शाम को हसदेव नदी में नहाने पहुंचे थे। काफी देर तक घर न लौटने पर परिवारों ने उनकी खोजबीन शुरू की। नदी किनारे ही बच्चों के कपड़े और दूसरी चीजें मिलने के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नदी का यह हिस्सा गहरा और बहाव वाला होने के कारण हादसे की आशंका और भी बढ़ गई है।

पुलिस और DDRF टीम पहुंची मौके पर

सूचना मिलते ही चाम्पा थाना पुलिस और DDRF की टीम मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू कर दिया। हालांकि अंधेरा बढ़ने की वजह से रात में खोज अभियान को आगे बढ़ाना मुश्किल हो गया और रेस्क्यू टीम को सुबह तक इंतजार करना पड़ा।

SDRF टीम बिलासपुर से बुलाई गई

जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बिलासपुर से SDRF टीम को भी बुलाया है। SDRF के गोताखोरों के पहुंचने के बाद बुधवार सुबह से पूरी ताकत के साथ सर्च ऑपरेशन जारी है। नदी के दोनों किनारों और गहरे हिस्सों में लगातार तलाशी की जा रही है।

परिजनों का बुरा हाल, मौके पर भीड़ जुटी

घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। परिजन लगातार रो रहे हैं और रेस्क्यू टीम की ओर टकटकी लगाए उम्मीद लगाए हुए हैं। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करते हुए लोगों से शांत रहने और रेस्क्यू में बाधा न डालने की अपील की है।

About The Author