Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Jagdalpur Chitrakoot Road Accident : जगदलपुर–चित्रकोट मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, RSS विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौत

Jagdalpur Chitrakoot Road Accident बस्तर। जिले में तेज रफ्तार और लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। शुक्रवार को जगदलपुर–चित्रकोट मुख्य मार्ग पर टाकरागुड़ा के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज गति से आ रही टाटा मैजिक वाहन ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) बस्तर संभाग के विभाग संघचालक सुकालु राम बघेल की मौके पर ही मौत हो गई।

यह दुर्घटना बड़ांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर बिखर गए। बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि टाटा मैजिक वाहन में सवार दो अन्य लोग भी इस हादसे में घायल हुए हैं। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर जमा हो गए।

रायपुर में India-New Zealand T20 मैच : आज खुलेगा स्टूडेंट टिकट काउंटर, जानें पूरी टिकट व्यवस्था

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

पुलिस ने मृतक सुकालु राम बघेल के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार और वाहन चालक की लापरवाही बताया जा रहा है। पुलिस ने टाटा मैजिक वाहन को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

About The Author