नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के जबलपुर में रविवार को सड़क निर्माण स्थल के पास एक भीषण हादसा हुआ। तेज़ रफ्तार कार ने 13 मजदूरों को रौंद दिया, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह घटना बरेली पुलिस स्टेशन क्षेत्र के तहत सिग्मा कॉलोनी के सामने हुई। हादसे के बाद स्थानीय लोग और पुलिस घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि कार चालक को पकड़ने के लिए सघन खोजबीन जारी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कार अत्यधिक गति से चल रही थी। अधिकारियों ने कहा कि हादसे की पूरी जांच की जा रही है और लापरवाह ड्राइविंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस हादसे ने शहर में सड़क सुरक्षा और निर्माण स्थलों पर सुरक्षा उपायों को लेकर चिंता बढ़ा दी है।



More Stories
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित
Trump Threat : अमेरिका-ईरान तनाव के बीच खामेनेई ने अपनाया बंकर का रास्ता, भारत को कहा धन्यवाद