Categories

December 2, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इजरायल को भारत से सीखने की जरूरत: रक्षा विशेषज्ञ जकी शालोम ने पीएम मोदी के रुख की सराहना की

नई दिल्ली। इजरायल के रक्षा नीति विशेषज्ञ जकी शालोम ने अपने देश को भारत से सीख लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि भारत ने जिस तरह अमेरिका की टैरिफ नीति के सामने डटकर खड़े होने का साहस दिखाया, वह एक बड़ी रणनीतिक मिसाल है।

दिल्ली में बाढ़ से 10 हजार लोगों का रेस्क्यू, राहत शिविरों में शिफ्ट किए गए प्रभावित

शालोम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी के खिलाफ पीएम मोदी का सख्त रुख और भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान उनकी प्रतिक्रिया से यह सबक मिलता है कि राष्ट्रीय सम्मान कोई विलासिता नहीं, बल्कि एक बड़ी रणनीतिक संपत्ति है।

विशेषज्ञ का मानना है कि इजरायल को भी अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपने सम्मान और हितों को सर्वोपरि रखते हुए भारत की तरह दृढ़ता से कदम उठाने चाहिए।

About The Author