लुधियाना (पंजाब): पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआई (ISI) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस मॉड्यूल को पाकिस्तान से संचालित किया जा रहा था और इसका मकसद पंजाब में ग्रेनेड हमले और अस्थिरता फैलाने का था। पुलिस ने इस मामले में 10 गुर्गों को गिरफ्तार किया है, जो विदेशी संचालकों के संपर्क में थे।
डीजीपी गौरव यादव ने दी जानकारी
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस ने आईएसआई-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले की साजिश का पर्दाफाश किया है। यह मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो पंजाब में दहशत फैलाने की कोशिश में थे।
डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है।
मलेशिया के जरिए था संपर्क
पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी मलेशिया स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान के संचालकों से संपर्क में थे।
इनका उद्देश्य हथगोला उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित करना था ताकि हमले को अंजाम दिया जा सके।
पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपियों को किस जगह पर हमले की साजिश रचने का निर्देश दिया गया था और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान भी की जा रही है।
पंजाब पुलिस का सख्त रुख
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि राज्य में किसी भी आतंकी गतिविधि या विदेशी साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंजाब पुलिस आईएसआई समर्थित मॉड्यूल्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।



More Stories
Android Users Beware! नया Sturnus मालवेयर बैंकिंग डिटेल्स और एन्क्रिप्टेड चैट्स तक कर सकता है एक्सेस, साइबर सिक्योरिटी रिपोर्ट में बड़ा खुलासा
Rare Earth Magnet : मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को बूस्ट सरकार ने लिए चार अहम फैसले
संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें