Categories

December 19, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

ईशान किशन की तूफानी सेंचुरी से झारखंड बना पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी चैंपियन, भारतीय टीम से बाहर रहने पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन ने बल्ले से आग उगलते हुए झारखंड को पहली बार चैंपियन बनाया। बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज ने हरियाणा के खिलाफ केवल 49 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने छह चौके और 10 छक्के लगाए। किशन की आक्रामक पारी के दम पर झारखंड ने हरियाणा को 69 रन से हराकर इतिहास रच दिया।

Chhattisgarh weather : रायपुर में सुबह-शाम ठंडी हवाओं ने बढ़ाई कंपकंपी

फाइनल जीत के बाद मैच के हीरो ईशान किशन ने भारतीय टीम से बाहर रहने पर अपनी भावनाएं साझा की। किशन ने कहा, “बुरा लगा क्योंकि मैं बेहतर कर रहा था। टीम से बाहर रहना मेरे लिए मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन मैंने कभी हार नहीं मानी। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करना ही मेरा लक्ष्य है।”

ईशान किशन को 2023 से राष्ट्रीय टीम से बाहर रखा गया है। उनकी इस शानदार पारी ने चयनकर्ताओं और क्रिकेट जगत का ध्यान फिर से अपनी ओर खींचा है। अब सवाल यह है कि क्या किशन की इस धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिलेगा।

About The Author