Categories

January 26, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

IRCTC Account : अपने IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, जानिए आसान स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

IRCTC Account  , नई दिल्ली | भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा बढ़ाने के लिए IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने की प्रक्रिया को लगातार प्रोत्साहित कर रहा है। आधार लिंक होने से टिकट बुकिंग आसान होती है, फर्जी अकाउंट पर लगाम लगती है और तत्काल (Tatkal) टिकट बुकिंग में भी सहूलियत मिलती है। अगर आप भी अपने IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना चाहते हैं, तो यहां हम आपको पूरा स्टेप-बाय-स्टेप तरीका बता रहे हैं।

Chhattisgarh News : नगर निगम कमिश्नर पर गंभीर आरोप, हाईकोर्ट ने कर्मचारी पर कार्रवाई पर लगाई रोक

क्यों जरूरी है IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करना?
IRCTC अकाउंट को आधार से लिंक करने के कई फायदे हैं। इससे आपकी पहचान सत्यापित होती है, अकाउंट की सुरक्षा बढ़ती है और भविष्य में रेलवे की नई सुविधाओं का लाभ आसानी से मिल सकता है। खासकर तत्काल टिकट बुकिंग के दौरान आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य या प्राथमिकता वाला हो सकता है।

स्टेप 1: IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें
सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं या मोबाइल ऐप खोलें।
अपने यूजरनेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें।

स्टेप 2: ‘My Account’ सेक्शन में जाएं
लॉगिन करने के बाद ऊपर दिए गए मेन्यू में ‘My Account’ पर क्लिक करें।
यहां आपको ‘Link Your Aadhaar’ या ‘Aadhaar KYC’ का विकल्प दिखाई देगा।

स्टेप 3: आधार नंबर दर्ज करें
अब दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर सही-सही दर्ज करें।
जानकारी भरने के बाद ‘Send OTP’ या ‘Verify’ पर क्लिक करें।

स्टेप 4: OTP से करें वेरिफिकेशन
आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
उस OTP को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5: कन्फर्मेशन मैसेज प्राप्त करें
OTP सफलतापूर्वक वेरिफाई होने के बाद आपका IRCTC अकाउंट आधार से लिंक हो जाएगा।
स्क्रीन पर कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा और आपके रजिस्टर्ड मोबाइल/ईमेल पर भी सूचना आ सकती है।

आधार लिंक है या नहीं, ऐसे करें चेक
अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका अकाउंट पहले से आधार से लिंक है या नहीं, तो ‘My Account’ सेक्शन में जाकर Aadhaar Status चेक कर सकते हैं। वहां ‘Verified’ लिखा हो तो समझ लें कि आपका अकाउंट सफलतापूर्वक लिंक हो चुका है।

About The Author