Interior designer duped दुर्ग, 30 सितंबर 2025 | छत्तीसगढ़ के भिलाई शहर में साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक इंटीरियर डिज़ाइनर से करीब ₹1.98 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई। आरोपी ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर पीड़ित को क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का झांसा दिया और बैंक खाता खाली कर दिया।
यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित अजय मित्रा (45 वर्ष), नेहरू नगर निवासी हैं और पेशे से इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। उनका खाता कोटक महिंद्रा बैंक की सुपेला शाखा में है, जो उनके मोबाइल नंबर से लिंक है।
ऐसे हुआ फ्रॉड:
10 सितंबर की शाम अजय को व्हाट्सएप पर कोटक महिंद्रा बैंक के नाम से एक लिंक मिला। उसमें लिखा था कि उन्हें ₹2.11 लाख का प्री-अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड ऑफर किया गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें “गेट योर कार्ड” का मैसेज दिखा और फिर एक टेक्स्ट मैसेज आया जिसमें उनके क्रेडिट कार्ड आवेदन की पुष्टि की गई।
14 सितंबर को शाम 4 बजे, एक अज्ञात नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि उनका क्रेडिट कार्ड बन चुका है, जिसकी लिमिट बढ़ाई जा सकती है। उसने बैंक ऐप खोलने को कहा और कार्ड के चार अंकों की जानकारी मांगी। फिर दो बार ओटीपी भेजा गया और वह भी ठग ने अजय से हासिल कर लिया।
More Stories
CBSE Pattern: सीबीएसई पैटर्न अपनाएगा माशिमं, बोर्ड परीक्षाओं में बदलाव तय
Bijapur Naxalite Attack :मद्देड एरिया कमेटी के नक्सलियों ने ली वारदात की जिम्मेदारी
Bijapur Explosives Seizure : नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए IED और डेटोनेटर