कवर्धा (छत्तीसगढ़)। नवरात्रि पर्व के दौरान कवर्धा शहर के वीरस्तंभ चौक पर एक अजीबोगरीब घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने शहर में एक नई बहस छेड़ दी है। यह वीडियो अष्टमी की रात का बताया जा रहा है, जब देवी मंदिरों में खप्पर (अखंड ज्योति कलश) दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है।
क्या है वीडियो में?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वीरस्तंभ चौक पर स्थित शहीद स्मारक (Shaheed Smarak) के चबूतरे और रेलिंग पर बड़ी संख्या में लोग चढ़ गए हैं। ये सभी लोग नीचे खड़े होने के बजाय, स्मारक के ऊपर से दूर स्थित मंदिरों में जल रहे खप्पर को देखने की कोशिश कर रहे थे।
श्रद्धा या अपमान? बहस तेज
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
- विरोध: कई लोग इसे शहीद स्मारक का अपमान बता रहे हैं। उनका कहना है कि यह एक पवित्र स्थल है, जिसे देश के शहीदों की याद में बनाया गया है और इस पर चढ़ना या इसे भीड़ इकट्ठा करने के लिए इस्तेमाल करना शहीदों के प्रति अनादर है।
- समर्थन: वहीं, कुछ लोगों का तर्क है कि भीड़ बहुत ज्यादा होने के कारण खप्पर का दर्शन नहीं हो पा रहा था, इसलिए लोगों ने ऊंचाई से देखने के लिए ऐसा किया। हालांकि, अधिकतर लोग इस बात से सहमत हैं कि खप्पर दर्शन की धार्मिक भावना को किसी स्मारक की गरिमा से ऊपर नहीं रखना चाहिए।
प्रशासन की चुप्पी
फिलहाल, इस वायरल वीडियो पर स्थानीय प्रशासन या पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। शहरवासी मांग कर रहे हैं कि भविष्य में ऐसे स्थलों की पवित्रता और सम्मान को बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। यह घटना धार्मिक श्रद्धा और सार्वजनिक स्मारकों के सम्मान के बीच संतुलन बनाए रखने की जरूरत पर सवाल खड़े करती है।



More Stories
77th Republic Day : बिलासपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का जोश, सीएम विष्णुदेव साय ने फहराया तिरंगा, देखें Live
26 Jan 2026 Crime Incidents: शहर में चोरी, मारपीट और नशे के आरोपियों पर कसा शिकंजा।
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार