शिलॉन्ग/नई दिल्ली। इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या मामले में मेघालय पुलिस शुक्रवार को भी जांच में जुटी रही। शिलॉन्ग के सदर थाने के लॉकअप में बंद सभी पांच आरोपी—राज कुशवाह, सोनम रघुवंशी, विशाल चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी—से लगातार पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिसकर्मी लॉकअप में उनकी गतिविधियों और आपसी बातचीत पर नजर बनाए हुए हैं, हालांकि आरोपी अधिकतर समय चुप्पी साधे रहते हैं।
अवैध रेत खनन का विरोध कर रहा था युवक, माफियाओं ने मारी गोली – गुस्साए ग्रामीणों ने घेरा पुलिस दल को
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी आरोपियों ने पूछताछ के दौरान नॉर्थ इंडियन खाने की मांग की, जिसे पुलिस ने उन्हें उपलब्ध कराया। इससे पहले गुरुवार को शिलॉन्ग के एसपी विवेक स्येम ने खुलासा किया था कि कारोबारी राजा की हत्या की साजिश उसकी पत्नी सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाह ने रची थी। पूछताछ में सामने आया कि हत्या की योजना शादी से 11 दिन पहले ही बना ली गई थी।
जानकारी के मुताबिक, तीन आरोपी—विशाल, आकाश और आनंद—19 मई को ही शिलॉन्ग पहुंच गए थे, जबकि राजा की हत्या के बाद सोनम 25 मई को इंदौर लौटी और फिर 7 जून तक वहीं रही। इसके बाद वह राज के साथ गाजीपुर चली गई थी। पुलिस अब इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में साजिश की हर कड़ी को जोड़ने में जुटी है।
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Gujarat Cabinet Resignation: गुजरात में सियासी हलचल तेज, सभी मंत्री हटे, नई टीम कल लेगी शपथ
PM Modi Said : 21वीं सदी भारत की, 140 करोड़ भारतीयों का युग