नई दिल्ली। भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस एमके1ए (Tejas Mk1A) ने शनिवार को अपनी पहली उड़ान भरकर इतिहास रच दिया। यह उड़ान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के नासिक स्थित एयरक्राफ्ट मैन्यूफैक्चरिंग डिविजन से सफलतापूर्वक पूरी की गई।
कार्तिक कृष्ण नवमी-दशमी पर गणेश पूजा का महत्व, बुधवार को करें ये खास उपाय
इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। उन्होंने इस उपलब्धि को भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार दिया।
रक्षा मंत्री ने कहा कि तेजस की उड़ान भारत की स्वदेशी तकनीक, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की क्षमता का प्रमाण है। इस अवसर पर उन्होंने LCA Mk1A की तीसरी प्रोडक्शन लाइन का भी उद्घाटन किया, जिससे भविष्य में इन विमानों के उत्पादन में तेजी आएगी।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां