Donald Trump Tariffs Effective from Today : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने की समय सीमा 27 अगस्त से शुरू हो रही है. इसी के साथ भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लागू हो जाएगा. अमेरिका ने 27 अगस्त से भारतीय उत्पादों पर अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ लागू करने की योजना का विवरण देते हुए एक नोटिस जारी किया है, जिससे अमेरिका को भारत के 48 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक मूल्य के निर्यात पर असर पड़ेगा. बता दें कि अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने वाले भारतीय सामान पर वर्तमान में 25 फीसदी शुल्क पहले से ही लागू है.
ये प्रोडक्ट अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर
अमेरिका ने भारत के करीब 30 फीसदी यानी 27 बिलियन डॉलर के एक्सपोर्ट को इस अतिरिक्त टैरिफ के दायरे से बाहर रखा है. इसमें स्टील, कॉपर ऐंड एल्युमिनियम के अलावा फार्मास्यूटिकल्स और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं. यानी अमेरिका जाने वाले भारत के इन सामानों पर कोई एडिशनल टैरिफ नहीं लगेगा. इसके अलावा भारत के ऑटो पार्ट्स एक्सपोर्ट पर अमेरिका ने सिर्फ 25 फीसदी टैरिफ लगाया है, जो भारत के टोटल एक्सपोर्ट का 4 फीसदी यानी लगभग साढ़े तीन बिलियन डॉलर है.
इन प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर ज्यादा असर
अमेरिका ने भारत के 66 फीसदी एक्सपोर्टेड प्रोडक्ट्स पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाया है. इनका सबसे अधिक असर टेक्सटाइल्स, जेम्स ऐंड जूलरी, सी-फूड, लेदर, हैंडीक्राफ्ट और मशीनरी, कार्पेट और फर्निचर एक्सपोर्ट पर पड़ेगा.
क्यों लगाया अतिरिक्त टैरिफ
रूसी कच्चे तेल और सैन्य उपकरणों की खरीद के कारण 27 अगस्त से भारत पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाया जा रहा है. अमेरिकी गृह मंत्रालय ने सोमवार को जारी मसौदा आदेश में कहा कि बढ़ा हुआ टैरिफ उन भारतीय उत्पादों पर लागू होगा जिन्हें 27 अगस्त, 2025 को ‘ईस्टर्न डेलाइट टाइम’ (ईडीटी) के अनुसार रात 12 बजकर एक मिनट या उसके बाद कंजम्पशन के लिए (देश में) लाया गया है या गोदाम से निकाला गया है. बशर्ते कि उन्हें देश में उपयोग के लिए मंजूरी दे दी गई हो या 17 सितंबर, 2025 को 12:01 बजे (ईडीटी) से पहले उपभोग के लिए गोदाम से बाहर ले जाया गया हो और आयातक ने एक विशेष ‘कोड’ घोषित करके अमेरिकी सीमा शुल्क को यह प्रमाणित किया हो.
रूस से तेल खरीदने पर लगाया आरोप
भारत के अलावा ब्राजील एकमात्र अमेरिकी व्यापारिक साझेदार है जिसे 50 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका को भारत से निर्यात किए जाने वाले लगभग 48.2 अरब अमेरिकी डॉलर के व्यापारिक सामान (2024 के व्यापार मूल्य के आधार पर) पर अतिरिक्त शुल्क लगेगा. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष को समाप्त करने के लिए भारत पर पाबंदियां लगाई हैं. अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने भारत पर रूसी तेल को दोबारा बेचकर ‘‘मुनाफाखोरी’’ करने का आरोप लगाया है.
अन्य देशों पर कितना टैक्स
नए टैरिफ के बाद भारत के प्रतिस्पर्धियों की स्थिति उन पर कम टैरिफ के कारण अमेरिकी बाजार में बेहतर होगी. भारत के प्रतिस्पर्धियों में म्यांमा (40 फीसदी अमेरिकी टैरिफ), थाइलैंड व कंबोडिया (दोनों पर 36 फीसदी), बांग्लादेश (35 फीसदी), इंडोनेशिया (32 फीसदी), चीन व श्रीलंका (दोनों पर 30 फीसदी), मलेशिया (25 फीसदी), फिलिपीन व वियतनाम (दोनों पर 20 फीसदी अमेरिकी शुल्क) शामिल हैं.
More Stories
Jaisalmer Bus Accident : 20 जले शवों की पहचान डीएनए सैंपलिंग से होगी
Massive fire in bus in Rajasthan : यात्रियों ने बचने के लिए कूदकर निकाला रास्ता
ASI Shot Himself : कहा- करप्शन केस से बदनामी का डर