Categories

October 15, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

India Australia Series: शुभमन गिल की टॉप पोजिशन खतरे में, इब्राहिम जादरान ने मचाया तहलका

India Australia Series नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025 – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, लेकिन उससे पहले ही टीम इंडिया के लिए आईसीसी रैंकिंग के रूप में एक बड़ा झटका सामने आया है। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों को रैंकिंग में गिरावट का सामना करना पड़ा है, वहीं टॉप पर विराजमान शुभमन गिल की बादशाही पर भी अब संकट मंडराने लगा है।

Chaitanya Baghel Remanded: शराब घोटाला: चैतन्य बघेल की रिमांड 29 अक्टूबर तक बढ़ी, दिवाली जेल में तय

विराट और रोहित को रैंकिंग में नुकसान

आईसीसी की ताज़ा जारी की गई वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं। इससे पहले रोहित दूसरे पायदान पर काबिज थे, जबकि विराट चौथे स्थान पर थे। दोनों को पछाड़ते हुए अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने जबरदस्त छलांग लगाकर सीधा दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।

Survey Work: दीपका खदान विस्तार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सर्वे टीम को रोका गया

इब्राहिम जादरान का धमाका

इब्राहिम जादरान ने बांग्लादेश के खिलाफ हालिया वनडे मैच में 111 गेंदों पर 95 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए। इसका सीधा असर उन्हें रैंकिंग में मिला, जहां उन्होंने 8 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर खुद को 764 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया।

About The Author