Independent venezuela नई दिल्ली। 2025 की नोबेल शांति पुरस्कार विजेता और वेनेजुएला में लोकतंत्र बहाली के लिए संघर्षरत नेता मारिया कोरीना मचाडो ने भारत की जमकर तारीफ की है। एक गुप्त स्थान से टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में (जहाँ वह पिछले 15 महीनों से छिपकर रह रही हैं) उन्होंने भारत को “एक महान लोकतंत्र और दुनिया के लिए एक उदाहरण” बताया, साथ ही कहा कि “लोकतंत्र को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए।”
पीएम मोदी को दिया निमंत्रण: मचाडो ने इच्छा जताई कि जब वेनेजुएला में शांतिपूर्ण ढंग से सत्ता परिवर्तन होगा, तो भारत उनका एक बड़ा सहयोगी बन सकता है। उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करने और जल्द ही ‘स्वतंत्र वेनेजुएला’ में उन्हें आमंत्रित करने की उम्मीद करती हैं।
Alcohol Destroyed: पुलिस ने नष्ट की 21 हजार लीटर शराब, पूरी प्रक्रिया हुई वीडियोग्राफ
अन्य मुख्य बातें:
- मादुरो सरकार पर आरोप: उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में मादुरो सरकार पर धांधली का आरोप लगाया।
- ट्रंप को सहयोगी बताया: मचाडो ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को लोकतंत्र की लड़ाई में अपना मुख्य सहयोगी बताया और नोबेल पुरस्कार भी उन्हें समर्पित किया।
- भारत से आग्रह: उन्होंने भारत से वेनेजुएला के लोगों के अधिकारों के लिए आवाज उठाने का आग्रह किया।
मचाडो, जो पिछले 20 सालों से वेनेजुएला में लोकतंत्र की बहाली के लिए संघर्ष कर रही हैं, को उनके “लोकतांत्रिक अधिकारों और शांतिपूर्ण सत्ता परिवर्तन के प्रयासों” के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।



More Stories
Chennai Metro Suffers Major Technical Fault : टनल में 10 मिनट तक फंसी ट्रेन, यात्रियों में दहशत
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां