Categories

November 27, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Increased Cold Wave In Chhattisgarh

Increased Cold Wave In Chhattisgarh

Increased Cold Wave In Chhattisgarh : अंबिकापुर और पेंड्रारोड में शीत लहर का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने करवट ले ली है। उत्तर भारत से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। अंबिकापुर, पेण्ड्रारोड, राजनांदगांव और दुर्ग में शीत लहर की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में अगले 24 घंटे के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान जगदलपुर में 30.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान बताया जा रहा है।

Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर बॉर्डर पर चला सुरक्षाबलों का सबसे बड़ा एंटी-नक्सल ऑपरेशन

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर से लगातार ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में और गिरावट की संभावना बनी हुई है। आने वाले दिनों में सुबह और रात के तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिल सकती है।

मौसम विभाग की चेतावनी:

  • उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में शीत लहर की संभावना।

  • खुले में सोने से बचें और बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।

  • सुबह-शाम बाहर निकलते समय गर्म कपड़ों का उपयोग करें।

राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और आसपास के इलाकों में भी ठंड का असर बढ़ने लगा है। लोग सुबह के समय कोहरे और ठंडी हवाओं से परेशान दिख रहे हैं।

About The Author