ICC Test Rankings Update: आईसीसी ने एक बार फिर से नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस बार भी कई सारे बदलाव नजर आ रहे हैं। इस बीच भारत के ऋषभ पंत को एक स्थान का फायदा बिना खेले ही मिल गया है। वहीं ट्रेविस हेड ने लंबी छलांग मारते हुए फिर से टॉप 10 में अपनी जगह पक्की कर ली है। पाकिस्तान के साउद शकील जरूर अब टॉप के 10 बल्लेबाजों की लिस्ट से आउट हो गए हैं।
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 6 महीने जेल की सजा
जो रूट अभी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बल्लेबाज
आईसीसी की टेस्ट रैंकिंंग में इस वक्त इंग्लैंड के जो रूट पहले नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 889 की चल रही है। इसके बाद दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक हैं। उनकी रेटिंग 874 की है। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 867 की रेटिंग के साथ आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में इस वक्त तीसरे नंबर की कुर्सी पर काबिज हैं।
जायसवाल नंबर 4 पर, ऋषभ पंत अब छठे स्थान पर पहुंचे
भारत के यशस्वी जायसवाल की रेटिंग इस वक्त 851 की चल रही है और वे आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 4 पर हैं। स्टीव स्मिथ 816 की रेटिंग के सथ नंबर 5 की कुर्सी पर बने हुए हैं। इस बीच ऋषभ पंत अब नंबर 7 से छह पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग हालांकि पहले की ही तरह 801 की है, लेकिन टेम्बा बावुमा चूंकि नीचे चले गए हैं, इसलिए पंत को एक स्थान का उछाल मिला है।
ट्रेविस हेड की टॉप 10 में वापसी, साउद शकील हुए बाहर
टेम्बा बाबुमा ने वैसे तो कुछ खराब नहीं किया है, लेकिन चोट के कारण वे जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज नहीं खेल पा रहे हैं। लिहाजा उनकी रेटिंग अब घटकर 798 की हो गई है। इंग्लैंड के बेन डकेट अभी भी 787 की रेटिंग के साथ नंबर 8 पर हैं, वहीं श्रीलंका के कामेंदु मेंडिस की रेटिंग 781 की है। वे नंबर 9 पर हैं। इस बीच ट्रेविस हेड ने एक साथ तीन स्थानों की छलांग मारी है। वे अब नंबर 10 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग 756 की है। ट्रेविस हेड की छलांग से पाकिस्तान के साउद शकील, जो इससे पहले नंबर 10 पर थे, अब 11 वें स्थान पर खिसक गए हैं।
More Stories
कार एक्सीडेंट में 28 साल के दिग्गज खिलाड़ी की हुई मौत, हाल ही में हुई थी शादी
सुप्रभात : सभी खबर आज सुबह तक एक नज़र 3rd July तक की मुख्य खबरें
टी20I में विराट कोहली का रिकॉर्ड बराबर: Amanjot Kaur’s का ऑलराउंड धमाका