कोरबा।’ जिले के रजगामार क्षेत्र की ओमपुर बस्ती में सूरज कुमार के घर में रात करीब 10 बजे करैत सांप घुस गया। सांप दरवाजे पर कुंडली मारकर बैठ गया। महिला कमरे से बाहर नहीं निकल पाई।
उसने अपनी सुरक्षा के लिए डंडा लेकर कमरे के एक कोने में शरण ली। सूरज और पड़ोसियों ने वाइल्डलाइफ रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को सूचना दी।
रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका, IPL में अब तक सिर्फ एक बार हुआ है ऐसा कमाल
स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया। सांप की लंबाई लगभग 4 फीट थी। इसे बाद में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।
स्थानीय निवासी रवि कुमार मानिकपुरी के अनुसार, इस इलाके में पहले भी कई बार इस प्रजाति के सांप देखे गए हैं। हालांकि, अब तक किसी को नुकसान नहीं पहुंचा है।
जितेंद्र सारथी ने बताया कि अहिराज सांप विषैला होता है। इसके काटने से बचने की संभावना कम होती है। लेकिन यह सांप बिना छेड़छाड़ के हमला नहीं करता। मौसम परिवर्तन के कारण अब सांपों का निकलना शुरू हो गया है।



More Stories
Amit Shah Visit Chhattisgarh : 13 दिसंबर को अमित शाह और 22 दिसंबर को जेपी नड्डा का छत्तीसगढ़ आगमन, राज्य में हलचल तेज
Bhatti Kona Land Dispute : जमीन विवाद ने ली खतरनाक मोड़, भट्ठी कोना में परिवार पर हमला
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में दितवाह तूफान का असर जारी, बस्तर संभाग में बारिश के आसार बढ़े