इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 18वें सीजन में अब तक कुल 57 मैच खेले जा चुके हैं, जब कि भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण लीग को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। अब हालात सामान्य होने के बाद, 17 मई से बाकी बचे मैचों का आगाज होगा। इस सीजन में लीग स्टेज के कुल 13 मुकाबले और प्लेऑफ के मैचों का आयोजन होना बाकी है, हालांकि, प्लेऑफ के वेन्यू का अभी तक ऐलान नहीं किया गया है। वर्तमान में तीन टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं, जबकि 7 टीमें अब भी टॉप-4 में पहुंचने की उम्मीदों से जुड़ी हुई हैं।
टॉप-4 की स्थिति
57 मैचों के बाद प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं। उन्हें तीन और मैच खेलने हैं, और अगर वे इनमें से एक भी जीतते हैं तो उनका प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा। दूसरे स्थान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर हैं, जिन्होंने 11 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है। तीसरे स्थान पर पंजाब किंग्स हैं, जिन्होंने 11 मैचों में से 7 जीतें हैं और उनके पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का अच्छा मौका है। चौथे स्थान पर मुंबई इंडियंस हैं, जिन्होंने शुरुआती खराब प्रदर्शन के बाद अपने पिछले 7 मैचों में से 6 जीतकर शानदार वापसी की है।
प्लेऑफ रेस में दिल्ली, केकेआर और लखनऊ
प्लेऑफ की रेस में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स भी बनी हुई हैं। दिल्ली के पास सबसे अच्छा मौका है, उनके 11 मैचों में 13 अंक हैं। इसके बाद केकेआर 11 अंक के साथ छठे स्थान पर और लखनऊ 10 अंक के साथ सातवें स्थान पर हैं। इन टीमों के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है, लेकिन इन्हें दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।
ADVERTISEMENT
Classified ads available in Chhattisgarh of goods for sale from cars, furniture, electronics to jobs and services listings. Buy, Sell or Rent something today!
छत्तीसगढ़ में कारों, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर नौकरियों और सेवाओं की लिस्टिंग तक की बिक्री के लिए वर्गीकृत विज्ञापन उपलब्ध हैं। आज ही कुछ खरीदें, बेचें या किराए पर लें!
ADVERTISEMENT
हाईसिक्यूरिटी वाहन पंजीयन नम्बर प्लेट सम्बन्धी जानकारी
HSRP NUMBER PLATE INFORMATION
संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें
👇👇
🔗 HSRP दस्तावेज़ की जानकारी के लिए
🔗 आपके निवास के निकटतम Fitment Center की जानकारी के लिए
🔗 ऑनलाइन आवेदन कहाँ से करें यह जानने के लिए
🔗 आपके अन्य दस्तावेज की DUPLICATE COPY प्राप्त करने के लिए



More Stories
Big Statement By Sourav Ganguly : मोहम्मद शमी की सभी फॉर्मेट में टीम इंडिया में वापसी होनी चाहिए
Ranji Trophy 2025 : रणजी ट्रॉफी में धमाका, मेघालय के आकाश कुमार ने एक ओवर में 6 छक्के और 11 गेंदों में फिफ्टी लगाकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
T20I records : अभिषेक शर्मा ने 528 गेंदों में T20I में 1000 रन का रिकार्ड तोड़ा