राजिम. नहर से पानी नहीं मिलने पर रबी फसल बर्बाद होने के कगार पर है. पानी छोड़ने की मांग को लेकर फिंगेश्वर क्षेत्र के किसान 5 घंटे से ज्यादा समय से ग्राम बेलर में सिंचाई विभाग के सामने धरने पर बैठे हैं. इस दौरान किसानों ने SDO को बंधक भी बना लिया है.
रणवीर सिंह की Don 3 में स्टार पावर डबल! फैंस बोले – अब तो ब्लॉकबस्टर तय है
किसानों का कहना है कि नहर से पानी नहीं मिलने से रबी फसल बर्बाद होने की स्थिति में है. जब तक जलाशय से पानी नहीं आ जाता जब तक धरने पर बैठे रहेंगे. किसानों ने सिंचाई विभाग के SDO को गांव में ही रोक लिया है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं किसान पानी देने की मांग पर अड़े हैं.
More Stories
Land sale fraud :दूसरे की जमीन बेचने के आरोप में पूर्व सरपंच और जनपद सदस्य फरार
Survey Work: दीपका खदान विस्तार पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, सर्वे टीम को रोका गया
हाईकोर्ट ने CG-PSC भर्ती पर जताई कड़ी नाराजगी, राज्य सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट