Categories

December 23, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

31 दिसंबर को होगी छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की अहम बैठक, धान खरीदी सहित कई मुद्दों पर फैसले संभव

रायपुर, 23 दिसंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़ मंत्रिपरिषद की बैठक 31 दिसंबर को सुबह 11.30 बजे मंत्रालय स्थित महानदी भवन में आयोजित की जाएगी। यह साल 2025 की अंतिम कैबिनेट बैठक होगी, जिसे लेकर प्रशासनिक और राजनीतिक हलकों में खासा महत्व देखा जा रहा है।

CG Crime News : कटघोरा में युवक की नृशंस हत्या से सनसनी, धारदार हथियार से हमले के बाद इलाके में दहशत

सूत्रों के अनुसार बैठक में राज्य में जारी धान खरीदी की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही खरीदी प्रक्रिया, भुगतान की स्थिति, उठाव और किसानों से जुड़े अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा होने की संभावना है।

इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में विकास कार्यों, प्रशासनिक सुधारों, आगामी योजनाओं और नीतिगत निर्णयों से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जा सकते हैं। वर्ष के अंत में होने वाली इस बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं और आने वाले समय की कार्ययोजना को लेकर भी महत्वपूर्ण संकेत मिल सकते हैं।

About The Author