Categories

January 9, 2026

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

दिल्ली हिंसा केस में सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला, 5 आरोपियों को मिली जमानत, उमर खालिद–शरजील इमाम जेल में रहेंगे

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने इस केस में पांच आरोपियों को जमानत देने की अनुमति दे दी है, जबकि उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट के इस फैसले को मामले की कानूनी दिशा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Tragic Road Accident on NH-53 : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पाने वाले आरोपियों के मामले में कहा कि लंबे समय से ट्रायल पूरा न होना और परिस्थितियों का आकलन करते हुए उन्हें राहत दी जा रही है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश मामले के मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं माना जाएगा।

वहीं, उमर खालिद और शरजील इमाम को लेकर कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए फिलहाल उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। दोनों आरोपियों को अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।

About The Author