नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने एक अहम फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने इस केस में पांच आरोपियों को जमानत देने की अनुमति दे दी है, जबकि उमर खालिद और शरजील इमाम की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है। कोर्ट के इस फैसले को मामले की कानूनी दिशा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
Tragic Road Accident on NH-53 : अज्ञात वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, जांच में जुटी पुलिस
सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पाने वाले आरोपियों के मामले में कहा कि लंबे समय से ट्रायल पूरा न होना और परिस्थितियों का आकलन करते हुए उन्हें राहत दी जा रही है। हालांकि, अदालत ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आदेश मामले के मेरिट पर कोई टिप्पणी नहीं माना जाएगा।
वहीं, उमर खालिद और शरजील इमाम को लेकर कोर्ट ने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गंभीर प्रकृति के हैं, इसलिए फिलहाल उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। दोनों आरोपियों को अभी न्यायिक हिरासत में ही रहना होगा।



More Stories
‘यह वर्दी का अहंकार है…’ TMC सांसदों की हिरासत पर भड़कीं ममता बनर्जी, शाह के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन को बताया लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला
ED Red : ED रेड केस भारी भीड़ के चलते जज ने कार्यवाही स्थगित की
Earthquake in Gujarat : गुजरात के राजकोट जिले में बार-बार भूकंप के झटके, स्कूलों में छुट्टी घोषित