Illum Bar Vivaad : , बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र स्थित इल्यूम बार में 23 नवंबर की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवती से छेड़छाड़ के विवाद ने गंभीर रूप ले लिया और बात चाकूबाजी तक पहुंच गई। इस घटना में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने रातभर चलाए गए अभियान में आरोपी चाकूबाज को पकड़कर उस पर कड़ी कार्रवाई की। पिटाई के बाद आरोपी युवक को लंगड़ाते हुए पुलिस वाहन में बैठाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
युवती से बदतमीजी पर भड़का विवाद
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बार के अंदर एक युवक ने युवती के साथ बदतमीजी की। इस हरकत पर युवती के दोस्तों और अन्य ग्राहकों ने विरोध जताया। बहस बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई और अचानक आरोपी युवक ने चाकू निकालकर हमला कर दिया। हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ और खून से लथपथ जमीन पर गिर गया।
घायल युवक अस्पताल में भर्ती
हमले में घायल युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार, समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई, लेकिन उसे कुछ समय निगरानी में रखा जाएगा।
आरोपी पर पुलिस का ‘डंडा’, लंगड़ाते दिखा
वारदात के बाद युवक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन सिरगिट्टी थाना पुलिस ने उसे कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ और गिरफ्तारी प्रक्रिया के दौरान पुलिस ने आरोपी पर सख्ती दिखाई। पिटाई के बाद आरोपी को लंगड़ाते हुए थाने ले जाने का वीडियो सामने आया, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं—कुछ ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया, जबकि कुछ ने इसे ज्यादा कठोर बताया।
युवती और दो दोस्त भी गिरफ्तार
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि घटना के दौरान विवाद को बढ़ाने में युवती और आरोपी के दो दोस्तों की भी भूमिका रही। मारपीट, उकसाने और बार के माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
बार में सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाओं के बीच इल्यूम बार में सुरक्षा और निगरानी व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। युवती से छेड़छाड़ और उसके बाद चाकूबाजी की घटना ने नाइटलाइफ स्पॉट्स की सुरक्षा को लेकर लोगों में चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस की चेतावनी—दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं
सिरगिट्टी पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया है कि शहर में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बार संचालकों को भी कड़ी निगरानी रखने और विवाद की स्थिति में तुरंत सूचना देने के लिए कहा है।
About The Author
Anil Dewangan
Anil Dewangan as a lawyer and entrepreneur, I provide information on services, important documents and contact sources to citizens in simple language.



More Stories
सरगुजा में नक्सली कमांडर हिडमा की तारीफ पर विवाद, यूट्यूबर सुरंजना सिद्दार के पोस्ट पर पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Illegal Paddy Transportation : लापरवाही महंगी पड़ी, चौकी कर्मचारियों को निलंबन
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : EOW ने 7 हजार पन्नों का 6वां पूरक चालान पेश किया