Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

illegal hotel operations: ओयो होटल विवाद, मोहल्लेवासियों की शिकायत पर टूटी चुप्पी, मकान सील

illegal hotel operations बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2025: सरकंडा थाना क्षेत्र के बहतराई रोड स्थित एक आवासीय मकान में अवैध रूप से संचालित हो रहे ओयो होटल को नगर निगम की टीम ने गुरुवार को सील कर दिया। इस कार्रवाई के पीछे मकान का व्यावसायिक उपयोग और स्थानीय लोगों की शिकायतें प्रमुख कारण रहीं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि होटल की आड़ में वहां संदिग्ध गतिविधियाँ संचालित हो रही थीं।

drug addict’s hooliganism: युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस की नींद अभी तक नहीं टूटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस होटल का संचालन गायत्री केडिया नामक महिला द्वारा किया जा रहा था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यहां रोजाना अजनबी लोग आ जा रहे थे और देर रात तक गतिविधियाँ चलती थीं। इससे क्षेत्र में असुरक्षा और सामाजिक माहौल पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।

oil yard bust: अवैध डीजल-पेट्रोल का जखीरा पकड़ा, रायपुर में 10 पर एफआईआर

स्थानीय लोगों ने कई बार व्यक्तिगत रूप से होटल बंद कराने की कोशिश की, लेकिन संचालन कर रही महिला ने कोई ध्यान नहीं दिया। अंततः तंग आकर नागरिकों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को शिकायत सौंपी।

About The Author