दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी ने अपने जीवन के सबसे दर्दनाक दौर के बारे में खुलकर बात की। 70-80 के दशक में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से मशहूर हुए कबीर बेदी ने ना सिर्फ फिल्मी दुनिया में, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरीं। लेकिन 1990 के दशक के आखिर में उनका जीवन तबाह हो गया जब उनके बेटे सिद्धार्थ बेदी, जो सिजोफ्रेनिया से पीड़ित थे, ने 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। इस घटना ने कबीर बेदी को मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह तोड़ दिया।
कबीर ने बताया कि उस वक्त उनके निवेश डूब गए थे और फिल्म इंडस्ट्री में उनके लिए मौके खत्म हो चुके थे। आर्थिक तंगी और बेटे की मौत ने उन्हें बुरी तरह प्रभावित किया। उन्होंने कहा, “मैं तबाह हो गया था। ऑडिशन में जाता था लेकिन समझ नहीं आता था कि क्या बोलूं। कई मौके छूट गए और जिंदगी बिगड़ती गई।”
कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं। उनकी पहली पत्नी प्रोतिमा बेदी से दो बच्चे पूजा और सिद्धार्थ हुए। बाद में उन्होंने सुसान हम्फ्रीज, निक्की बेदी और परवीन दुसांझ से शादी की। हॉलीवुड में भी काम कर चुके कबीर को वहां खास सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड जाकर आत्म-चिंतन किया।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ की मौत ने कबीर बेदी की जिंदगी में गहरा घाव छोड़ा, लेकिन अब वे अपनी मौजूदा जिंदगी को लेकर सकारात्मक हैं और परवीन के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।
More Stories
IAS से हीरो और फिर बने राजनेता, गांव के इस शख्स ने हर बार चुनी नई राह, नौकरी, सिनेमा और नेतागिरी में हुए हिट
नहीं रहे एक्टर और बीजेपी नेता जॉय बनर्जी, 62 की उम्र में निधन, इन फिल्मों में दिखाया था अभिनय का दम
24 August : Positive Historical Events – India and the World