बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार से जुड़ी एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में 7 अगस्त की रात उनके चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई। यह घटना मामूली सी पार्किंग को लेकर हुए विवाद से शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। इस हादसे में आसिफ की जान चली गई और अब उनकी पत्नी का एक भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वो इस दुखद घटना की पूरी आपबीती सुना रही हैं। वीडियो में आसिफ की पत्नी शाइना फूट-फूट कर रोते हुए कहती हैं कि यह कोई अचानक हुई घटना नहीं थी, बल्कि उनके पति को जान-बूझकर और सोच-समझकर मारा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले भी उनके पति से बेवजह झगड़ा करते रहते थे।
क्या बोली आसिफ की पत्नी
उन्होंने कहा, ‘मेरा आदमी तो भाई-भाई कहकर बात कर रहा था, लेकिन सामने वाले गंदी-गंदी गालियां दे रहे थे।’ आसिफ की पत्नी ने यह भी बताया कि घटना रात करीब 9:30 से 10 बजे के बीच की है, जब वे दोनों बाहर खाना खाने जा रहे थे। उन्होंने कहा कि स्कूटी गेट पर खड़ी थी और उनके पति ने सामने वाले से कहा, ‘भाई थोड़ा साइड कर लो, पैर में रॉड लगी है, चोट लग जाएगी।’ इस छोटी सी बात पर बहस शुरू हो गई और स्थिति अचानक बेकाबू हो गई। उनकी पत्नी के अनुसार गालियों के साथ-साथ अचानक ही बिल्डिंग से लोग बाहर निकलकर आए और आसिफ पर हमला करने लगे। शाइना बोलीं, ‘वो सब मेरे आदमी पर चढ़ गए, उसे मारा, उसके खून निकलने लगा।’
क्या है हुमा कुरैशी के पिता का कहना
इस हमले के बाद उन्होंने तुरंत अपने देवर को फोन किया और जब तक वे अस्पताल पहुंचे, डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना की जांच जारी है। सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ चुका है, जिसमें झगड़े की शुरुआत और मारपीट के कुछ दृश्य कैद हुए हैं। हुमा कुरैशी के पिता सलीम कुरैशी ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए बताया कि विवाद स्कूटी को लेकर शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, ‘घर के बाहर किसी ने स्कूटर खड़ा कर दिया था, जिस पर आसिफ ने हटाने को कहा और बात बढ़ गई।’
More Stories
Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट क्यों बना अपराधियों का टारगेट? जानिए वजह
Adin Rose Molestation case: एडिन रोज के साथ छेड़छाड़, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस ने वीडियो में सुनाई आपबीती
Pankaj Dheer : टीवी इंडस्ट्री को लगा बड़ा झटका, नहीं रहे ‘महाभारत’ के कर्ण पंकज धीर