नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई, जिसमें एक पिता और उसके दो मासूम बच्चे फंस गए।
जानकारी के अनुसार, फ्लैट में रहने वाले यश यादव (35) अपने 10 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ आग में घिर गए थे। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो जान बचाने की आखिरी कोशिश में तीनों ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। यह प्रयास भी उन्हें नहीं बचा सका।
सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश पड़ी भारी, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 को दबोचा
तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है।



More Stories
Republic Day 2026 : पीएम मोदी ने 77वें गणतंत्र दिवस पर दिया राष्ट्रीय संदेश, विकसित भारत पर जोर
Padma Awards 2026 : इन दिग्गज हस्तियों को मिलेगा देश का प्रतिष्ठित पद्म सम्मान
Tamil Language Martyrs Day : तमिल भाषा शहीद दिवस CM स्टालिन ने किया श्रद्धांजलि अर्पित