नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित शबद अपार्टमेंट में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई, जिसमें एक पिता और उसके दो मासूम बच्चे फंस गए।
जानकारी के अनुसार, फ्लैट में रहने वाले यश यादव (35) अपने 10 वर्षीय बेटे और बेटी के साथ आग में घिर गए थे। जब कोई रास्ता नहीं बचा, तो जान बचाने की आखिरी कोशिश में तीनों ने बालकनी से नीचे छलांग लगा दी। यह प्रयास भी उन्हें नहीं बचा सका।
सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश पड़ी भारी, पुलिस ने 3 नाबालिग समेत 6 को दबोचा
तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस और दमकल विभाग ने जांच शुरू कर दी है।



More Stories
भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच के लिए रायपुर ट्रैफिक एडवाइजरी: मार्ग और पार्किंग व्यवस्था लागू!
मुरादाबाद में शिक्षक की आत्महत्या: एसआईआर कार्य के दबाव में टूटे सर्वेश सिंह, सुसाइड नोट में बयां की दर्दनाक दास्तां
Love Affair Murder Nanded : प्रेमिका के परिवार ने युवक की हत्या की, नांदेड में ऑनर किलिंग का मामला गरमाया