HR Executive Dies : दुर्ग/भिलाई, छत्तीसगढ़। नेशनल हाईवे 53 पर रफ्तार का कहर एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ। भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार महिला को टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान साक्षी द्विवेदी (28) के रूप में हुई है, जो राजनांदगांव स्थित एबिस प्लांट में HR एग्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत थीं।घटना छावनी थाना क्षेत्र की है, और हादसे को लेकर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है।
कोरबा के राज पटेल ने रचा इतिहास: विपरीत परिस्थितियों के बावजूद CGPSC 2024 में हासिल की 22वीं रैंक
कैसे हुआ हादसा?
शनिवार सुबह साक्षी अपनी बाइक से ऑफिस जा रही थीं। भिलाई पावर हाउस ओवरब्रिज के पास एक भारी ट्रेलर ने अचानक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि साक्षी सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रेलर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया।राहगीरों ने तुरंत पुलिस और 108 मेडिकल टीम को सूचना दी, लेकिन तब तक साक्षी ने दम तोड़ दिया था।
9 महीने पहले हुई थी शादी
परिवार के अनुसार साक्षी की शादी को केवल 9 महीने ही हुए थे। वह बेहद जिम्मेदार और मिलनसार स्वभाव की थीं। उनके असमय निधन से परिवार सदमे में है।उनके पति और परिजन घटना की खबर मिलते ही छावनी थाना और अस्पताल पहुंचे, जहाँ माहौल बेहद मार्मिक हो उठा।
पुलिस ने ट्रेलर जब्त किया, चालक फरार
छावनी थाना पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेलर तेज रफ्तार में था और बाइक को पर्याप्त जगह नहीं दी गई, जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।
NH-53 पर लगातार हादसे बढ़ रहे
स्थानीय लोगों और यात्रियों का कहना है कि पावर हाउस ओवरब्रिज क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और ट्रैफिक अव्यवस्था वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। वे यहां स्पीड कंट्रोल, पुलिस पेट्रोलिंग और ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था की मांग कर रहे हैं।
HR समुदाय और कंपनी में शोक की लहर
साक्षी द्विवेदी अपने कार्यस्थल पर बहुत लोकप्रिय थीं। उनके सहकर्मियों का कहना है कि यह खबर किसी बड़े सदमे से कम नहीं है, क्योंकि साक्षी ने हाल ही में अपनी नई शादीशुदा जिंदगी और करियर में नई शुरुआत की थी।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR