Categories

October 14, 2025

वेब न्यूज़ पोर्टल संघर्ष के स्वर

संघर्ष ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

Howard Lutnick India : बेतुकी टिप्पणी से बढ़ी तल्खी: US मंत्री बोले- ब्राजील और भारत जैसे देशों को ‘सुधारना’ जरूरी

दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टीम के एक वरिष्ठ सदस्य ने भारत को लेकर एक बार फिर बेतुका बयान दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच पहले से जारी व्यापारिक तनाव और बढ़ गया है। ट्रंप प्रशासन में वाणिज्य सचिव (Commerce Secretary) रहे हावर्ड ल्यूटनिक (Howard Lutnick) ने कहा है कि अमेरिका को “भारत और ब्राजील जैसे कुछ देशों को दुरुस्त करने” की जरूरत है।

NTPC : बड़ा फ्रॉड: नौकरी का झांसा या डिजिटल गिरफ्तारी, एनटीपीसी अफसर से 2 करोड़ की ठगी

यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ट्रंप प्रशासन ने भारतीय उत्पादों पर 50% तक टैरिफ लगाया हुआ है, जो विश्व में किसी भी देश पर लगाए गए सबसे अधिक शुल्कों में से एक है।

क्या कहा ट्रंप के मंत्री ने?

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ल्यूटनिक ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ देश हैं जिन्हें ‘ठीक करना’ जरूरी है। उन्होंने कहा:

ल्यूटनिक ने आगे कहा कि यदि ये देश अमेरिकी उपभोक्ताओं को अपने उत्पाद बेचना चाहते हैं, तो उन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति (डोनाल्ड ट्रंप) के साथ तालमेल बिठाना होगा।

टैरिफ विवाद और भारत का रुख

डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में भारत पर एकतरफा टैरिफ में भारी वृद्धि की घोषणा की थी, जिसमें रूस से तेल खरीद पर 25% का शुल्क भी शामिल है।

वहीं, भारत ने इस टैरिफ को अनुचित करार दिया है और स्पष्ट किया है कि उसकी ऊर्जा खरीद हमेशा राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता पर आधारित रही है। दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत का दौर जारी है, लेकिन ट्रंप के मंत्री के इस ‘बड़बोलेपन’ ने वार्ता पर अनिश्चितता पैदा कर दी है।

अमेरिका लगातार चौथे साल (2024-25) भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार बना हुआ है, और दोनों देश द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं, लेकिन ऐसे बयान रिश्तों में तल्खी पैदा कर सकते हैं।

About The Author