कोण्डागांव/फरसगांव। बीती रात नेशनल हाईवे-30 पर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। मसौरा टोल प्लाज़ा के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कॉर्पियो में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु जगदलपुर रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, स्कॉर्पियो में कुल 12 लोग सवार थे, जो कोण्डागांव से अपने गृह ग्राम बड़ा डोंगर (भैंसाबेड़ा) लौट रहे थे। रात करीब देर से यह हादसा हुआ, जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में जुट गए। क्षतिग्रस्त वाहन से सभी घायलों और मृतकों को बाहर निकालने में टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
महबूबा बोलीं- कश्मीर की परेशानी लाल किले के सामने गूंजी:सरकार का वादा था- जम्मू-कश्मीर सुरक्षित होगा
स्थानीय पुलिस ने बताया कि हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौरा टोल प्लाज़ा के समीप हुआ। फिलहाल मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है और घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिक अनुमान के अनुसार, तेज रफ्तार और वाहन चालक की लापरवाही हादसे की वजह मानी जा रही है।
इस भीषण सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैला दी है। प्रशासन ने लोगों से रात के समय हाईवे पर सावधानी बरतने एवं वाहन को नियंत्रित गति से चलाने की अपील की है।



More Stories
CG NEWS : साधु का भेष धरकर भीख मांग रहा युवक मुस्लिम निकला, VIDEO; दुर्ग में गायत्री मंत्र सुनाने पर रोने लगा
CG NEWS : युवा संसद में डॉ. रमन सिंह बने अध्यक्ष, बच्चों ने निभाई सांसदों की भूमिका
Transport Department : HSRP नंबर प्लेट नहीं लगी तो ट्रैफिक चेकिंग के दौरान होगी सख्त कार्रवाई