कांकेर (CG): छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से आज सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। चारामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत NH-30 पर ग्राम रतेसरा के पास दो तेज रफ्तार ट्रकों की आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों ट्रकों के चालकों सहित कुल 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रकों के केबिन बुरी तरह पिचक गए, जिससे शवों को निकालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
तड़के 3 बजे हुआ हादसा, केबिन काटकर निकाले गए शव
हादसा आज (गुरुवार) तड़के करीब 3 बजे हुआ। चश्मदीदों के अनुसार, दोनों ट्रकों की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर के बाद ट्रकों के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलते ही चारामा थाना पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने गैस कटर और जेसीबी की मदद से ट्रकों के मलबे को काटकर मृतकों के शव बाहर निकाले।
मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले तीन लोगों में से दो की पहचान हो चुकी है, जो बलौदाबाजार जिले के रहने वाले थे:
-
होरी लाल साहू (35 वर्ष), निवासी बलौदाबाजार।
-
अजय साहू (36 वर्ष), निवासी बलौदाबाजार।
-
तीसरे मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है, जिसकी पहचान के प्रयास पुलिस कर रही है।
4 घंटे तक बाधित रहा यातायात, लगा किलोमीटर लंबा जाम
हादसे के बाद दोनों क्षतिग्रस्त ट्रक सड़क के बीचों-बीच फंस गए थे, जिससे नेशनल हाईवे-30 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्री परेशान होते रहे। पुलिस ने क्रेन और जेसीबी मशीनों की मदद से क्षतिग्रस्त ट्रकों को सड़क के किनारे किया। करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को बहाल किया जा सका।
पुलिस की कार्रवाई
चारामा पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला तेज रफ्तार और लापरवाही का लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात मृतक की पहचान के लिए आसपास के जिलों और थानों को सूचित किया गया है।



More Stories
Cg News : सेक्स रैकेट का भंडाफोड़; बस्ती के घर में चल रहा था देह व्यापार, 5 युवतियां और 3 युवक गिरफ्तार
History Sheeter Reached The Police Station : सुप्रीम कोर्ट की रोक के बीच थाने पहुंचा हिस्ट्रीशीटर, पुलिस ने की गहन पूछताछ
Mohit Sahu Chhollywood : छॉलीवुड में सनसनी मोहित साहू आत्महत्या प्रयास केस में पुलिस जांच तेज, एक्ट्रेस ने कराई FIR